जालंधर: बड़ा अलग फैसला हुआ हैं, लोगो मैं अलग धारणा थी, जिस पर जत्थेदार साहिबो ने विराम लगाया हैं, आज जत्थेदार साहिबो ने जिस तरह से सजा सुनाई हैं और सफाई करने की सजा और सुखबीर बादल और ढींडसा को जो सजा दी हैं, उनकी सेहत का भी ध्यान रखा गया हैं
सिख धर्म के अनुसार आज जो हुआ वो अच्छा हैं, और आज जो एक जैसा रवैया रखा गया वो अच्छी बात हैं सुर सिख धर्म की खूबसूरती हैं,
ये सजा भले से 2 घंटे की हैं लेकिन संदेश बड़ा हैं, इससे और समाज भी सीखेंगे, और उसको निमाने सिख के तौर पर माना हैं,

प्रकाश सिंह बादल से फक्र ए कौम वापस लिया गया हैं, मेरी अपनी निजी राय हैं उनसे खिताब वापस लिया हैं जत्थेदार साहिबो ने फैसला लिया सोच समझ कर लिया हैं लेकिन मुझे थोड़ा अजीब लगा लेकिन निजी तौर पर लगा हैं उन्होंने सारी उम्र सिख कौम और अन्य काम किया विरासत ए खालसा और काम किया ,लेकिन आज उन्होंने फैसला लिया हैं ठीक होगा

अकाली दल आगे क्या करेगा ये वो बता पाएंगे लेकिन ये अच्छा फैसला हैं कि धर्म के प्रति श्रद्धा हैं, पांचों जत्थेदार साहिबो का धन्यवाद करते हैं उन्होंने पंजाब को एक दिशा दी हैं पंजाब आगे बढ़ सकेगा अब और मुद्दों पर भी चर्चा हो सकेगी

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।