जालंधर 8 जुलाई ( ) भाजपा जिला जालंधर के अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में भाजपा प्रदेश महामंत्री अनिल सरीन,जालंधर लोकसभा से भाजपा के इंचार्ज सुशील रिंकू, जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ,राजेश कपूर, व अन्य लोगों ने आज चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त किए गए चुनाव आब्जर्वर उत्तम कुमार पात्रा,दालूराम तनिवार, पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा,एवं डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल, को 10 जुलाई को वेस्ट विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी आम आदमी पार्टी द्वारा चुनाव में सरकारी तंत्र का दुरुपयोग ना हो और चुनाव निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो इसके लिए एक मांग पत्र सौंपा जिसमें मांग की गई कि चुनाव वाले दिन वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में किसी भी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप उस चुनाव में ना हो भाजपा नेताओं ने मांग की 2023 के लोकसभा उपचुनाव में भी प्रदेश की भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने बूथों पर अपने सभी विधायकों और मंत्रियों की जिम्मेवारी लगाई हुई थी जिससे मतदाताओं में डर का माहौल पैदा किया गया था और निष्पक्ष चुनाव को बाधित किया गया था उन्होंने सभी अफसर से मांग की की इस चुनाव में किसी भी बाहरी व्यक्ति की मूवमेंट वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में ना हो चुनाव वाले दिन आप पार्टी के बूथ पर अन्य इलाके के विधायक चेयरमैन व आम पार्टी के नेताओ इस बात को प्रशासन द्वारा यकीनी बनाया जाए और भाजपा द्वारा सभी प्रशासनिक अधिकारियों को यह विश्वास दिलाया गया कि भारतीय जनता पार्टी भी इन सभी बातों का बखूबी ध्यान रखेगी