जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकारी मंडल अध्यक्ष इंजी. चंदन रखेजा ने अपने मंडल 5 के युवा साथियों सहित सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जालंधर भाजपा द्वारा आयोजित “रन फॉर यूनिटी” मैराथन में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस अवसर पर इंजी. चंदन रखेजा के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सिविल सदस्य श्री पुनीत भारती शुक्ला जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मंडल 5 की टीम में महामंत्री गुरमीत सिंह, उपाध्यक्ष सचिन शर्मा, सचिव जेपी पांडे, विक्रम भंडारी, रजत शर्मा, पवन कुमार, संदीप पाठानिया, तथा युवा मोर्चा से जतिन राजपूत, अमन सुधेरा, विकास कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

इस रन फॉर यूनिटी का शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री सोम प्रकाश जी ने हरी झंडी दिखाकर किया। उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री मनोरंजन कालिया जी ने भी दौड़ की शुरुआत कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर इंजी. चंदन रखेजा ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का देश की एकता और अखंडता में योगदान अविस्मरणीय है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवा पीढ़ी को देश की एकता, समरसता और राष्ट्रभक्ति का संदेश देना ही हमारा उद्देश्य है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।