जालंधर(28 सिंतबर) भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा देश के महान सपूत सरदार भगत सिंह के जन्म दिवस पर विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।यह यात्रा भाजपा युवा मोर्चा ज़िला प्रधान बलजीत सिंह प्रिंस की अध्यक्षता और यात्रा में विशेष रूप से पहुंचे भाजपा ज़िला प्रधान  सुशील शर्मा की अगुवाई में मोटरसाइकिलो पर स्थानीय आदर्श पैलेस कपूरथला चौक से शुरू होकर भगत सिंह चौक जा कर सम्पन्न हुई।भारत माता की जय और वन्दे मातरम के जयकारों ने पूरे वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस मौके पर  सुशील शर्मा ने कहा कि युवाओं को भगत सिंह की सोच को आगे रख कर सामाजिक कल्याण की गतिविधियों में भाग लेना चाहिये।उन्होंने कहा कि युवाओं को उनके दिखाये गये मार्ग पर चलना चाहिये।इस मौके पर बलजीत प्रिंस ने कहा कि यह संकल्प यात्रा जनमानस में देश प्रेम की भावना को और उजागर करेगी और युवाओं को उनके बताये गये मार्ग पर चल कर सामाजिक कुरीतियों का परित्याग करना चाहिये।उन्होंने कहा कि इनकी कुर्वानी से प्रेरणा लेकर युवाओं को समाज हित में निःस्वार्थ भाव से कार्य करने चाहिये।इस अवसर पर पूर्व मंत्री  मनोरंजन कालिया ,पूर्व सी पी एस  के डी भंडारी,पूर्व मेयर सुनील ज्योति,अशोक सरीन हिक्की,अर्जुन त्रेहन,भगवंत प्रभाकर,प्रदीप खुल्लर,कुलवंत शर्मा,पंकज जुल्का, पंकज सारंगल,नितिन महेन्द्रू, साहिल भंड़ारी, अजय चोपड़ा,मोहित हांडा,विजय चड्डा, अरुण,मनोज गुप्ता,लकी गिल,अनुज शारदा,सूबेदार सिंह,हरप्रीत वेदी,दीपक राठौड़,साहिल सहोता,शक्ति अत्री,चाँद,विकास भारद्वाज, राहुल जुनेजा,नीतीश मेहता,सूर्या मिश्रा, भूपिंदर सिंह,गुरमीत सिंह, मनीष राणा,राजेश नोना, राजू,अजमेर सिंह बादल,कुलदीप सिंह,अश्वनी गोन्धी, मन्नी, सकूल महाजन,गौरव मेहता,बावा शर्मा,मोहित कश्यप,हेमंत अग्रवाल,शैली सहजल,कार्तिक गिल,शिवम चोपड़ा,तरुण कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।