फगवाड़ा 5 मई (शिव कौड़ा) पंजाब हिन्द फोर्स ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि अमेरिका में बैठ कर भारत के विरुद्ध जहर उगलने वाले खालिस्तानी गुरपतवंत पन्नु की जहीरीली जुबान का भी ईलाज किया जाये। फोर्स के राष्ट्रीय प्रधान बिन्नी कौड़ा, फगवाड़ा प्रधान दीपक डारी और जिला प्रधान मंगल सिंह ने कहा कि इधर भारत सरकार जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकवादी हमले में शहीद हुए 26 मासूम लोगों की हत्या की वारदात को अंजाम देने और इस साजिश में शामिल सभी दरिंदों को चुन चुन कर सजा देने की तैयारी कर रही है तो उधर अमेरिका में बैठा खालिस्तानी गुरपतवंत पन्नु भारतीय सेना और पंजाब के सिख भाईचारे को बगावत के लिये उकसा कर आतंकवाद का खुला समर्थन कर रहा है। भारत सरकार को चाहिये कि यह मुद्दा अमेरिका के सामने उठा कर तहव्वुर राणा की तरह ही पन्नु के प्रत्यार्पण की कारवाई शुरु करे। उन्होंने कहा कि दुनिया में कहीं भी बैठ कर कोई व्यक्ति भारत के खिलाफ साजिश कैसे रच सकता है? यह बहुत संगीन मामला और अन्तर्राष्ट्रीय अपराध है। पंजाब हिन्द फोर्स के नेताओं ने पन्नु द्वारा जारी वीडियो में कही एक और बात का जवाब देते हुए कहा कि भारतीय फौज का तो हर पंजाबी हाथों में तिरंगा लहराते हुए शान से स्वागत करेगा लेकिन पन्नु में हिम्मत है तो वह खुद पंजाब की धरती से गुजर कर दिखाये। बिन्नी कौड़ा ने पन्नु की एक और बात का जवाब देते हुए कहा कि पन्नु को शायद नहीं पता कि बाबा नानक का जन्म भारत की धरती पर हुआ था क्योंकि पाकिस्तान तो 1947 में बना। लेकिन तब किसी कारण वह हिस्सा विभाजन में चला गया। लेकिन अब समय आ गया है कि जब सिंध, बलोचिस्तान को अलग देश बनाने और पी.ओ.के. के साथ ही पाकिस्तानी पंजाब से बाबा नानक की जन्म भूमि भी वापिस लिया जायेगा। इस दौरान फोर्स ने भारत द्वारा पाक को होने वाली चिनाब नदी की जल सप्लाई रोकने का भी स्वागत किया और कहा कि भारत ने तो आज पानी रोक कर दिखा दिया अब पाक में हिम्मत है तो जवाब देकर देख ले। इस अवसर पर राजकुमार राजू छाबड़ा, राजन राय प्रधान मजदूर सैल, राजा नूरी व कुणाल गाबा आदि उपस्थित थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।