जालंधर:  आम आदमी पार्टी पंजाब के सीनियर नेता व जालंधर सैंट्रल विधायक रमन अरोड़ा ने पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ सेना की कार्रवाई को सराहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में आतंकी ठिकानों पर हमले कर उनके एक दर्जन ठिकानों को बर्बाद कर दिया है। जानकारी के मुताबिक इन हमलों में अब तक 90 से अधिक आतंकवादी मारे जा चुके हैं।
विधायक श्री अरोड़ा ने कहा कि पहलगाम के क्रूर आतंकी हमले में हमारी कई बहनों की आँख के सामने उनके पतियों की हत्या करके उनकी माँग का सिंदूर आतंकियों ने उजाड़ दिया था। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमारी बहादुर सेना ने इसका बदला ले लिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए शौर्य और वीरता का प्रमाण दिया है। भारतीय सेना के साहस और पराक्रम पर आज पूरा देश गौरवान्वित है। विधायक श्री अरोड़ा ने कहा कि आतंकियों के सफाए के लिए आम आदमी पार्टी भारत सरकार के हर कदम में साथ हैं। आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है और पूरे पंजाब प्रदेश की जनता भी इस कार्रवाई पर देश सेना के साथ खड़ा है।
हमारी सेना पर हमें अत्यंत गर्व है। हमारे बहादुर जवान हमारी स्वतंत्रता और अखंडता को सुरक्षित रखते हैं। भगवान उनकी रक्षा करें और उन्हें धैर्य और वीरता से चुनौतियों का सामना करने की अपार हिम्मत दें। उन्होंने आतंक के आका पाकिस्तान को सबक सिखाने पर भारतीय फौज को सलाम किया है|

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।