
न्यूयॉर्क : भारत ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र के मंच से पाकिस्तान को लताड़ा है. मानवाधिकार परिषद में भारत ने खैबर पख्तूनख्वा में नागरिकों पर हुए पाकिस्तानी सेना के हमलों का मुद्दा उठाया, जिसमे करीब 30 लोगों की जान चली गई थी. इस दौरान भारत ने पाकिस्तान को उसकी अर्थव्यवस्था पर ध्यान देने की हिदायत भी दी.
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 60वें सत्र में, भारतीय राजनयिक क्षितिज त्यागी ने कहा कि पाकिस्तान, भारत के खिलाफ निराधार और भड़काऊ बयान देने के लिए इस मंच का दुरुपयोग कर रहा है. आगे उन्होंने कहा,
हमारे क्षेत्र पर लालच करने के बजाय, उन्हें अपने अवैध कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र को खाली कर देना चाहिए और लाइफ सपोर्ट पर टिकी अर्थव्यवस्था, सेना के प्रभुत्व से जकड़ी राजनीति और उत्पीड़न से दागदार मानवाधिकार रिकॉर्ड को बचाने पर ध्यान देना चाहिए. लेकिन ऐसा शायद वे तब करें जब उन्हें आतंकवाद को बढ़ाने, UN द्वारा बैन आतंकवादियों को पनाह देने और अपने ही लोगों पर बमबारी करने से फुर्सत मिले.
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा की तिराह घाटी में पाकिस्तान सेना ने 22 सितंबर की रात को आसमान से मौत बरसाई. इस हमले में महिला-बच्चों समेत 30 लोग मारे गए….