वर्ल्ड कप-2019 में अपने दूसरे मैच में भारतीय टीम रविवार को ऑस्ट्रेलिया के सामने उतरेगी. क्रिकेट फैन्स में इस मैच को लेकर जितना रोमांच होगा, उतना ही महेंद्र सिंह धोनी के ग्लव्स को लेकर भी। हालांकि, लंदन के द ओवल ग्राउंड में होने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया तैयार है। अभी तक हुए वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का प्रदर्शन भले ही अच्छा ना रहा हो, लेकिन आज का मुकाबला कांटे का माना जा रहा है. वर्ल्ड कप में अब तक ऑस्ट्रेलिया-इंडिया के बीच 11 मुकाबले हुए हैं, जिसमें 8 मैच ऑस्ट्रेलिया और 3 टीम इंडिया जीती है. इस मैच में टॉस भी अहम होगा. साथ ही दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना कठिन बताया जा रहा है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शुरवाती 7 ओवरों में 22 रन बनाये और धीमी शुरवात की। 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।