नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों का ग्राफ तेजी से नीचे गिरता दिखाई दे रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में 2.55 लाख नए केस सामने आए हैं। गत दिवस के मुकाबले नए मामलों की संख्या करीब 16 प्रतिशत कम है। हालांकि, इस अवधि में 614 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है। ऐसे में देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 90 हजार 462 पहुंच गई है।ऐसे में अब तक 3 करोड़ 70 लाख 71 हजार 898 मरीज देश में कोरोना को मात दे चुके हैं। देश में अब तक 162 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज भी लगाई जा चुकी है। देश में सोमवार को 62 लाख 29 हजार 956 डोज वैक्सीन की दी गई। वहीं, 16 लाख 49 हजार 108 कोरोना सैंपल की जांच भी कल की गई।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।