नई दिल्ली:
भारत में बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन सितंबर तक लांच की जा सकती है. एम्स प्रमुख डॉ. रणदीप गुलेरिया दवरा सूत्रों से मिली जानकारी से यह संकेत दिया है. भारत में अब तक वयस्कों को 42 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं. सरकार ने इस साल के अंत तक सभी वयस्कों को कोरोना वैक्सीन देने का बड़ा लक्ष्य रखा है. इसके लिए करीब हर दिन 1 करोड़ वैक्सीन डोज लगानी होंगी. फिलहाल हर दिन 40 से 50 लाख के बीच कोरोना टीके दिए जा रहे हैं, लेकिन सप्ताहांत के दिनों में संख्या और घट जाती है. कई अन्य कंपनियां भी बच्चों के लिए कोविड-19 की वैक्सीन तैयार करने में जुटी हैं.
भारत बायोटेक की कोवैक्सीनका ट्रायल भी बच्चों पर अगस्त या सितंबर तक पूरा हो सकता है. उस समय तक बच्चों की कोविड-19 वैक्सीन को हरी झंडी दिखाई जा सकती है