नई दिल्ली, देश में कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में यहां कोरोना संक्रमण के 2,541 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में इस दौरान कोरोना से 30 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि ये लगातार तीसरा दिन है जब कोरोना के कुल मामले ढाई हजार से ज्यादा आए हैं। इससे पहले, 22 अप्रैल को 2,527 और 23 अप्रैल को 2,593 मामले सामने आए थे।स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,862 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। देश में अब एक्टिव केस बढ़कर 16,522 हो गए हैं।कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में सामने आ रहे हैं। दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के एक हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। दिल्ली में कल कोरोना के कुल 1,083 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान एक मरीज की मौत भी हुई है। दिल्ली में बीते पांच दिनों से कोरोना के कारण मौत दर्ज की जा रही है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।