नई दिल्ली,। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण  के 3,377 नए मामले सामने आए हैं। ये लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना के मामले तीन हजार से ज्यादा आए हैं। इससे पहले कल यानी गुरुवार को कोरोना के 3,303 मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह कोरोना को लेकर अपडेट जारी किया है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 2,496 लोग रिकवर हुए हैं। वहीं, एक्टिव केस बढ़कर अब 17,801 हो गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को मृतकों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है। कोरोना से बीते 24 घंटे में 60 लोगों की मौत हुई है जबकि कल यानी गुरुवार को 39 लोगों की मौत हुई थी।भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद आईसीएमआर ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 4,73,635 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 83,69,45,383 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।