भारत विकास परिषद जालंधर समर्पण शाखा ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस एवं जी डी कुन्दरा गोल्डन मेंबर की शादी वर्ष गाँठ पर विभिन्न प्रकल्पों की झड़ी लगाते हुए शाखा अध्यक्ष अशोक चड्डा एवं स्टेट कन्वीनर एन के महेंद्रु की अगुवाई में आज ढंडार मंदिर बस्ती गुजां में समय की ज़रूरत को देखते हुए पर्यावरण प्रकल्प के अन्तर्गत पौधे लगा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात् स्वच्छ भारत अभियान प्रकल्प के अन्तर्गत बस्ती गुजां में सफ़ाई अभियान चलाया गया । इस अभियान में झाडियों की कटाई, छँटाई तथा सड़क मार्ग की पूर्ण रूपेण सफ़ाई आदि करवायी। तत्पश्चात् सेवा प्रकल्प के अन्तर्गत गौ सेवा कार्यक्रम किया गया इसमें गायों को हरा चारा, गुड़ खिलाया ।एन के महेंद्रु ने कहा कि गाय की सेवा सर्वश्रेष्ठ सेवा है क्योंकि इस सेवा से हमें ढाई करोड़ देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है । आख़िर में नर सेवा नारायण सेवा प्रकल्प के अन्तर्गत कुन्दरा जी की वैवाहिक सालगिरह पर कुन्दरा जी के सहयोग से १० ज़रूरत मन्द परिवारों को राशन वितरित किया । स्टेट कनवीनर एन के महेंद्रु ने सभी आए हुए आगन्तुकों का स्वागत करते हुए कहा कि हम सभी को भारत के उत्थान एवं विकास में योगदान की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सदा तत्पर रहना चाहिए और सभी को प्रण लेना होगा कि हम अपने जन्मदिन तथा वैवाहिक वर्षगाँठ पर अनुकूल पर्यावरण के लिए २-२ पौधे अवश्य लगायें । इस अवसर पर कुन्दरा जी ने भीषण गर्मी में जल की आवश्यकता के बारे मैं विस्तार से जानकारी दी । तथा कहा कि हमको पानी की कमी देखते हुए जल का उपयोग कम से कम ज़रूरत के हिसाब से ही करना चाहिए मुख्य अतिथि ने शाखा की प्रशंसा करते हुए कहा कि समर्पण शाखा लगातार इस प्रकार के प्रकल्पों को करती रहती है और प्रशंसा की पात्र है । इस दौरान अश्वनी शाही, कमल अंतरी , जी डी कुन्दरा, अशोक चडडा , एन के महेंद्रू ,ढंडार मन्दिर महंत प्रेम दास जी,महंत अकाल राम दास जी, पुजारी अरून मिश्रा जी, भारद्वाज जी, कुनाल वालिया , भुपेंद्र खुल्लर ,जंग बहादुर, हनी खुराना , मक्खन सिंह, सतीश कोहली, अशोक चड्डा , जी डी कुन्दरा व अन्य सदस्य मौजूद थे ।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।