
भारत विकास परिषद समर्पण जालंधर ने सेवा के प्रकल्पों को लड़ी को आगे बढ़ाते हुए संस्थापक व भीष्मपितामह जी डी कुन्द्रा और प्रधान अशोक चड्डा की अगुवाई में पंचवटी मंदिर गऊशाला बस्ती गुजां में पंखा भेंट किया और गायों की सेवा के लिए अंशदान दिया। सभी सदस्यों ने गांयो को चारा खिलाया।यह प्रोजेक्ट योगिता ग्रोबर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में दीपक राय ग्रोबर व भारत विकास परिषद समर्पण के सहयोग से किया गया। कुन्द्रा साहब ने बताया कि गऊ सेवा करने से सभी देवी देवता प्रसन्न होते हैं और सुख समृद्धि व अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद देते हैं इसलिए हमें गाय की सेवा करनी चाहिए व हमारी शाखा समाज और मानवता की सेवा पर सराहनीय कार्य कर रही है । इस मौके पर प्रधान अशोक चड्डा , स्टेट कन्वीनर एन के महेंद्रू , भारत विकास परिषद राष्ट्रीय कार्यकरनी के सदस्य रमेश विज, प्रांत के सदस्य हर्षवर्धन शर्मा, राजीव वर्मा, जगन नाथ सैनी , प्रधान लक्की मल्होत्रा,समाज सेवक योगेश मल्होत्रा,महासचिव बी के मैनी, एस के जुल्का,दीपक रतन,भूपेन्द्र कालिया, राना साहब व अन्य सदस्य उपस्थित थे