जम्मू: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने सोमवार को एक संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। इस अभियान में बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई कुपवाड़ा के कलारूस क्षेत्र में चल रहे 3 दिवसीय संयुक्त सर्च ऑपरेशन के तहत की गई। सीमा सुरक्षा बल , सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम को एक पथरीली गुफा की जानकारी मिली थी, जिसकी जांच के दौरान सुरक्षाबलों ने वहां छिपाया गया आतंकी सामान बरामद किया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।