मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में एक भिखारी महिला के घर से पुलिस को लाखों की संपत्ति मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने चोरी की हाईटेक बाइक ट्रेस करते हुए एक भिखारिन महिला की झोपड़ी में पहुंची। वहां से पुलिस ने एक KTM बाइक, चांदी के सिक्के, आभूषण और दर्जनभर स्मार्टफोन बरामद किए। महिला ने खुलासा किया कि यह सारा सामान उसके दामाद ने चोरी कर रखा था। भिखारी के घर इतना सारा सामान मिलने से पुलिस दंग रह गई। पूछताछ में महिला की पहचान मड़वन भोज निवासी नीलम देवी के रूप में हुई है। वह बाहर से आकर मड़वन भोज में नहर किनारे के इलाके में घर बनाकर रह रही थी। महिला इलाके में घूम-घूम कर भीख मांगती थी। पुलिस ने भिखारी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अवर निरीक्षक सियाराम सिंह के निर्देश पर करजा थाने में नीलम देवी व उसके दामाद चुटुक लाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।