
बिहार : वैशाली जिले में मंगलवार तड़के सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दुल्हन समेत 4 महिलाओं की मौत हो गई। जबकि दूल्हा समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। शादी वाले घर में कोहराम मच गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया हैजानकारी के अनुसार, घटना जिले के महिषौर थाना क्षेत्र पनसला चौक के पास नेशनल हाइवे पर हुई। बताया जा रहा है कि बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर कुशियारी गांव के रहने वाले दीनानाथ कुमार की सोमवार को शादी थी। दुल्हन की विदाई के बाद पूरा परिवार नवगछिया से लौट रहा था। इसी दौरान उनकी कार की ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।