जालंधर : आज सुबह भैरव बाजार में केंद्रीय जीएसटी डिपार्टमेंट ने काला राम एंड संस पर अपनी टीम के साथ रेड की, जिसमें लंबे समय तक चेकिंग चलती रही काला राम एंड संस के मालिक अशोक अरोड़ा के सेंट्रल टाउन स्थित कोठी नंबर 60 पर भी चेकिंग होने की सूचना मिली है जानकारी के अनुसार अशोक अरोड़ा की कोठी को सील किया गया है, जिसमें दुकान का काफी माल जिसकी कीमत लाखों रुपए में है स्टोर किया गया था जानकारी के अनुसार उक्त दुकानदार के पास दिल्ली अमृतसर से बिना बिल का माल म पहुंचता था जीएसटी विभाग ने सारे माल की चेकिंग की है और काफी लंबे समय तक चेकिंग जारी रहेगी विभाग के अधिकारी अपना नाम तक नहीं बता रहे सूचना है कि दुकानदार का अपने किसी रिश्तेदार के साथ झगड़ा था जिसके बाद रिश्तेदार ने जीएसटी विभाग में उसकी शिकायत की थी लेकिन जीएसटी विभाग के द्वारा सारे मामले में कोई कार्यवाही ना होने के बाद शिकायतकर्ता ने प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली में अपनी शिकायत डाली थी जहां से सारे मामले की इंक्वायरी लुधियाना में केंद्रीय जीएसटी विभाग के पास पहुंची जहां से टीम ने आकर सारी दुकान की चेकिंग की और घर की चेकिंग जारी है खबर लिखे जाने तक विभाग के अधिकारी दुकान की चेकिंग कर रहे थे परंतु इस बार किसी को कोई सूचना नहीं दी जा रही मीडिया को भी सारी जांच प्रक्रिया से दूर रखा जा रहा है.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।