पठानकोट: कोरोना वायरस का कहर देशभर में बढ़ता जा रहा है। दिन-प्रतिदिन मरीजों के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इसके साथ ही मृतकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में पठानकोट में 3 और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें से 1 मरीज सुजानपुर, 1 मोहल्ला काजीयीआं और 1 चक्क माधोसिंह से है। आपको बता दें कि, पठानकोट में मरीजों की कुल संख्या 94 है, जबकि अब तक 4 लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा बैठे हैं। 56 लोग अभी तक ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस 36 है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।