जालंधर 8 अप्रैल:( )पंडित दीनदयाल उपाधयाय स्मृति मंच की ओर से 1857 में भारत को आज़ाद करवाने की पहली लड़ाई लड़ने वाले शहीद मंगल पांडेय का बलिदान दिवस का कार्यक्रम बाशीरपुरा क्षेत्र में सम्पन हुआ| कार्यक्रम का शुभारंभ देश भक्ति का गीत संघटन गढे चलो सुपंथ पर बढे चलो ।भला हो जिसमें देश का वो काम सब कीये चलो चलो गाकर किया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के पंजाब प्रधान किशनलाल शर्मा ने की|इस अवसर पर किशनलाल शर्मा ने युवाओ को सम्बोदित करते हुए कहा आज़ादी के महानायक वीर शाहिद मंगल पांडेय से डरती थी अंग्रेजी हकूमत और कहा कि स्वतंत्रता संग्राम की बात हो और अमर जवान मंगल पांडेय का जिक्र ना हो ऐसा संभव नही मंगल पांडेय जी प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणीय दूत थे शहीद मंगल पांडे ने अंग्रेज़ो के खिलाफ क्रांति की चिंगारी जला भारत वासियो में आज़ादी की ज्वाला को जन्म दिया था जिसके बाद हर भारत वासी ने अंग्रेज़ो से लड़कर आज़ादी पाने का सपना देखा था| इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के जालंधर जिला अध्यक्ष बोबीन शर्मा ने कहा देश में सामाजिक समरसता बनाये रखने के लिए युवाओ एवं देश वासियो को हमेशा देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण देने वाले शहीदों के दिवस जर्रूर मनाने चाहिये|इस अवसर पर अजमेर सिंह बादल ने कहा की देश को आज़ादी शहीद मंगल पांडे जैसे क्रांतिकारियों की शहादतों के चलते मिली है जिनकी शहादत पर हर भारत वासी को फक्र है|इस मोके पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के जालंधर जिला अध्यक्ष बोबीन शर्मा,अजमेर सिंह बादल, सरवन कुमार शर्मा, सुरेंद्र सिंह,गुरदेव सिंह देबी,सुखविंदर सिंह,सुकमन सिंह,पवन,राजू व् अन्य भरी संख्या में नौजवान उपस्तित थे|

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।