Ranchi: झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम ने बीते शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राजभवन को सौंप दिया है।

मंत्री आलमगीर आलम ने दिया इस्तीफा
दरअसल, प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को भेज दिया है। मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने उनके इस्तीफे को स्वीकार करते हुए अग्रसर कार्रवाई के लिए राजभवन भेज दिया है। राजभवन से भी स्वीकृति मिलने की सूचना है। बताया जा रहा है कि आलमगीर आलम पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जेल में ही मिले थे और उनसे मिलने के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है। अब उनकी जगह खाली हो चुकी है। उनकी जगह कौन मंत्री बनेगा, इसको लेकर चर्चा तेज हो चुकी है।

बता दें कि आलमगीर आलम पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक हैं। हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद चंपई सोरेन द्वारा नेतृत्व संभाले जाने के बाद आलमगीर को दोबारा मंत्री पद दिया गया था। गौरतलब है कि झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार किया गया है। आलमगीर आलम के पीएस के नौकर के घर से 32 करोड़ रुपये से अधिक का पैसा बरामद होने के बाद पूछताछ के लिए ईडी ने बुलाया और फिर उनको गिरफ्तार कर लिया। आलमगीर आलम 6 दिनों की ईडी रिमांड में हैं। आलमगीर आलम से ईडी ने करीब 6 घंटे पूछताछ की थी। इससे एक दिन पहले 9 घंटे पूछताछ चली थी। यह पूछताछ उनके ऑफिस में चली थी जिसके बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।