
जालंधर: मकसूदां फ्लाईओवर पर बुधवार देर शाम मेहर चंद पॉलिटैक्निकल कॉलेज के छात्रों की एक्टिवा फिसलने से एक छात्र की मौत हो गई। दो छात्र इस हादसे में घायल हुए है। हादसा क्रेन को ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ। मृतक छात्र की पहचान बिट्टू पुत्र रणजीत भारती निवासी फोकल प्वाइंट के रूप में हुई है।थाना एक के प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि बिट्टू, सुमित निवासी गदईपुर और अखिल निवासी बचिंत नगर तीनों मेहर चंद पॉलिटैक्निकल कॉलेज के छात्र है जो देर शाम छुट्टी के बाद एक ही एक्टिवा पर सवार होकर अपने घरों की तरफ जा रहे थे। उन्होंने कहा कि फिलहाल की जांच में पता लगा है कि जैसे ही वह मकसूदां फ्लाईओवर पर पहुंचे तो क्रेन को ओवरटेक करते हुए उनकी एक्टिवा फिसल गई जो डिवाइडर से बुरे तरीके से टकरा गई। इस दौरान बिट्टू बेसुध हो गया जबकि सुमित और अखिल को चोटें आई। जैसे ही तीनों को अस्पताल ले जाया गया तो बिट्टू को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। सुमित खतरे की हालत से बाहर है जबकि अखिल के हाथ पर चोट आई