जालंधर 10 जनवरी पवित्र स्थान मक्का मदीना से उमरा की जियारत कर फेमिली समेत वापस लौटे नकोदर के समाजसेवी शमशाद आलम ठेकेदार का मुस्लिम संगठन पंजाब के प्रधान नईम खान एडवोकेट ने फूल मालाएं पहनाकर और मिठाई खिलाकर इस्तकबाल कर दुआओं से नवाजा। शमशाद ठेकेदार ने कहा कि उक्त पवित्र स्थान पर भारत में अमन व शान्ति और आपसी सद्भाव के लिए खास दुआऐं कीं। उन्होंने कहा कि में अपने आप को खुश नसीब समझता हूं कि अल्लाह ने मुझे अपने दरबार मक्का-मदीना बुलाया। वापस लौटने के बाद ऐसा लगता है कि वहां बार-बार जाऊं।
इस अवसर पर मुस्लिम संगठन पंजाब के सदस्य मोहम्मद सिकन्दर शेख, वसीम अंसारी व अन्य मौजूद थे।
मक्का मदीना से उमरा करके वापस लटे शमशाद ठेकेदार का फुल मालाएं पहनाकर स्वागत करते हुए मुस्लिम संगठन पंजाब के प्रधान एडवोकेट नईम खान, वसीम अंसारी