नई दिल्ली : मध्य पूर्वी देश इजरायल ने 3 देशों फिलिस्तीन, लेबनान और यमन में आतंकी संगठनों का खात्मा करने का प्रण लिया है। यही कारण है कि पिछले एक साल से इजरायल हमास और हिजबुल्लाह पर लगातार आक्रमण कर रहा है। हूतियों को अभी इजरायल ने टारगेट नहीं किया है, सूत्रों से पता चला हे की वह हिट लिस्ट में है। वहीं हमास और हिजबुल्लाह पर आक्रमण के कई देश इजरायल के दुश्मन बन गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार यही कारण है कि हिजबुल्लाह के साथ-साथ कई और देशों में आतंकी संगठन इजरायल पर लगातार हमले कर रहे हैं। इजरायल ने बीते दिनों ईरान पर हमला किया था। अब ईरान समर्थित इराक रजिडेंस ने दावा किया है कि उसने इजरायल के मिलिट्री बेस पर हमला किया है। इजरायल पर पिछले 2 दिन में 9 बार हमले हो चुके हैं और इन हमलों ने इजरायल में काफी तबाही मचाई है।

 इजरायल आतंकी संगठनों के खिलाफ युद्ध छेड़कर बैठा है, वहीं इजरायल को इसका भारी खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है। एक ही कई देश और संगठन इजरायल के दुश्मन बन गए हैं और लगातार इजरायल पर हमले कर रहे हैं

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।