दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की छापेमारी चल रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पर पहला रिएक्शन देते हुए टाइमिंग को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि सिसोदिया के घर छापा उस दिन मारा गया है, जिस दिन अमेरिकी अखबार में सिसोदिया की तारीफ की गई है। यह छापेमारी दिल्ली में नई एक्साइज पॉलिसी में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर की गई है। पिछले महीने दिल्ली के एलजी ने इस मामले में जांच की सिफारिश की थी।

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ”जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के फ़्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने सीबीआई भेजी। सीबीआई का स्वागत है। पूरा सहयोग करेंगे। पहले भी कई जांच/रेड हुईं। कुछ नहीं निकला। अब भी कुछ नहीं निकलेगा।”केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ”दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल की पूरी दुनिया चर्चा कर रही है। इसे ये रोकना चाहते हैं। इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्रियो पर रेड और गिरफ्तारी। 75 सालों में जिसने भी अच्छे काम की कोशिश की,उसे रोका गया। इसीलिए भारत पीछे रह गया। दिल्ली के अच्छे कामों को रुकने नहीं देंगे।”आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि गुजरात में 20 हजार करोड़ की ड्रग्स पकड़ी गई लेकिन कोई छापा नहीं हुआ। छापेमारी का अरविंद केजरीवाल और विपक्ष के खिलाफ कोई लेना देना नहीं है। इसका भ्रष्टाचार से कोई लेना देना नहीं। जब इंदिरा गांधी ने भी जुल्म किया था तो कहा था कि सब कानून के मुताबिक है। सिसोदिया और केजरीवाल इतने बड़े लोग तो नहीं हुए हैं कि अमेरिका के अखबार में उनकी फोटो छपे। न्यूयॉर्क टाइम्स में आज तक मोदी की फीटो तारीफ के साथ नहीं छपी है। आज कितनी भी बुराई हो समाज में लेकिन इतना तो है कि आप अच्छा काम करें तो लोग तारीफ करते हैं।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।