श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल की ओर से प्रभात फेरी की श्रृंखला को आगे बढांते हुए प्रभात फेरी का आयोजन गाज़ी गुल्ला प्रभात नगर स्थित श्री करण कपूर के निवास स्थान से निकाली गई संकीर्तन का शुभारंभ सनी दुआ, गौरव कोहली, परवीन कोहली,विपुल सिसोदिया, राकेश मग्गो, आदित्य मग्गो, गोबिंद शर्मा,ने गुरू वंदना वैष्णव वंदना और पंचतत्व के साथ किया पूरा क्षेत्र हरिनाम के रस में ढोल रहा था मोहल्ला निवासियों ने पुष्प वर्षा से प्रभात फेरी का भव्य स्वागत किया और साथ ही जल पान की व्यवस्था भी की इस अवसर पर कुलदीप मेहता ने गोबिंद धन राधा, श्री राधा श्री राधा का संकीर्तन कर माहौल भक्ति मय बनाया नीरज कोहली ने जय गोबिंद जय गोपाल की उच्च ध्वनि से संकीर्तन किया सब तरफ हरि बोल, हरि बोल, हरि बोल ,हरि बोल, के जयकारे लग रहे थे ठाकुर जी की पालकी की सेवा कपूर ब्रदर्स ने की प्रभातफेरी भारत भूषण भारद्वाज, लवली, स्वीटी सिंह, राज कुमार राजू,सुभाष ग्रोवर, सुरिंदर भोला, भोला परिवार प्रकाश शर्मा राजेश अरोड़ा ,ओम प्रकाश शर्मा के निवास स्थान से होती हुई कपूर निवास पर सम्पन्न हुई इस प्रभात फेरी में श्री ब्रिज मोहन कपूर, वरुण कपूर, करण कपूर, राहुल सहगल, हनी भल्ला, रजत भल्ला, मुनीश कुमार, राज कुमार चौहान, परवीन कोहली, दीपक शर्मा, वासु नागपाल, हर्ष शर्मा, यांकिल्ल कोहली, तापस प्रभु, बॉबी मेहता, निमाई प्रभु, प्रवेश प्रभु, सागर प्रभु, आकाश मल्होत्रा, सलिल चौधरी, राजू खन्ना, आदित्य मग्गो, राकेश मग्गो, मुनीश कश्यप, वंदना कपूर, तृप्ता कपूर, नेहा कपूर, साक्षी भल्ला, रोज़ी अरोड़ा, रितु शर्मा, सीमा कोहली, प्रिय शर्मा, सीमा सहगल, राधा शर्मा, शान्ति देवी, रागिनी कत्याल, पूजा मेहता, सुनीता सिंह, के साथ साथ और भी भक्तजन इस प्रभातफेरी की शोभा बढ़ा रहे थे

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।