Actor Amit Mistry dies of heart attack: Bandish Bandits Fame Actor Amit  Mistry dies of heart attack - 'बंदिश बैंडिट्स' फेम ऐक्‍टर अमित मिस्‍त्री का  हार्ट अटैक से निधन - Navbharat Times

नई दिल्ली: मशहूर एक्टर अमित मिस्त्री  का शुक्रवार को निधन हो गया. बताया जा रहा है कि कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हुआ. अमित मिस्त्री को ‘शोर इन सिटी’, ‘सात फेरों की हेरा फेरी’, ‘तेनाली रमन’, ‘मैडम सर’ और अमेजन प्राइम की सीरीज ‘बैंडिश बैंडिट्स’ में काम करने के लिए जाना जाता है.अमित मिस्त्री के निधन पर मनोरंजन जगत में शोक की लहर है. फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी उनके निधन पर दुख जता रहे हैं.अमित मिस्त्री के निधन की जानकारी उनके मैनेजर महर्षी देसाई ने दी. बता दें कि अमित मिस्त्री उन एक्टर्स में शामिल हैं, जिन्होंने टीवी, ओटीटी के अलावा फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने ‘क्या कहना’, ‘एक चालिस का लास्ट लोकल’ ’99’, यमला पगला दीवाना, ‘बे यार’ और ‘ए जेंटलमैन’ जैसी फिल्मों में काम किया है.

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।