राजपुरा :पंजाब के राजपुरा स्थित गुज्जरांवाला मोहल्ले में गुरु की सराय काे मस्जिद में बदलने का मामला भड़क गया है। तहसील कांप्लेक्स में माहौल तनावपूर्ण बनने के बाद पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। साेमवार काे राजपुरा के एसडीएम हिमांशु गुप्ता के समक्ष सिख-हिंदू और मुस्लिम पक्षों की सुनवाई हुई है। सैकड़ों की तादाद में हिंदू-सिख भाईचारे के लोग पहुचे। वहीं मुस्लिम पक्ष के भी डेढ़ दर्जन के करीब लोग मौजूद रहे।

 

एसडीएम गुप्ता का कहना है कि माहौल खराब ना हो इसलिए पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं पंजाब धर्माचार्य विश्व हिंदूू परिषद के अध्यक्ष अशोक चक्रवर्ती, विश्व हिंदूू परिषद के अध्यक्ष पंडित नरेश शर्मा, गोरक्षा दल के प्रधान सतीश कुमार सहित बड़ी संख्या में लाेग पहुंचे है।

यह मामला कई दिनाें से गर्माया हुआ है। हिंदू पक्ष का आराेप है कि यहां हर राेज नमाज के समय लाेग जमा हाेते हैं और लाउडस्पीकर बजाते हैं। इसके चलते उन्हें परेशानी हाे रही है।गुज्जरांवाला मोहल्ले में बनी सराय को गुरुद्वारे का स्वरूप दिया था। हिंदू पक्ष का कहना है कि पहले यहां हिंदू व सिख समाज के लोग सेवा निभा रहे थे। कुछ समय पहले ही बिना किसी सहमति व मंजूरी से उसे मस्जिद में तबदील कर दिया गया। इसकाे लेकर पिछले दिनाें हिंदू संगठनाें ने प्रदर्शन किया था

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।