जालंधर : ( )

 

महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में महाराजा गार्डन कॉलोनी गांव नंदनपुर रोड में महाराजा गार्डन नवयुवक सेवा दल की तरफ से महाशिवरात्रि का पर्व व पहला शिव विवाह धूमधाम से मनाया गया ! इस मौके पर सभा के मुख्य सेवादार श्री सुमित महेंद्रु जी ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दिवस महाशिवरात्रि के अवसर पर सुबह पहले पालक, गोबी व मिक्स पकोड़े के साथ चाय का लंगर दोपहर से शाम तक और फिर शाम को शिव विवाह जंगमों की तरफ से विधिवत गणपति गौरी पूजा करवा कर सभी कॉलोनी निवासियों को शिव विवाह की कथा सुनाई गई तदोपरांत भगवान भोलेनाथ जी का भंडारा भी लगाया गया और फिर उसके उपरांत साहिल एंड पार्टी ने भगवान शिव पार्वती, राधा कृष्ण व मां काली के सुंदर-सुंदर सवरूपों ने भगवान शिव पार्वती, राधा कृष्ण व मां काली ने सुंदर-सुंदर भजनों पर नृत्य कर सभी बैठी हुई संगत को झूमने पर विवश कर दिया ! इस मौके पर महाराजा गार्डन नवयुवक सेवा दल की तरफ से मुख्य सेवादार सुमित महेंद्र, संतोख सिंह,  शशि कुमार, कुणाल कुमार, विकास वर्मा, जसविंदर सिंह सोढ़ी व अन्य सेवादार व कॉलोनी निवासी भी मौजूद थे !

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।