जालंधर: महाराजा रणजीत सिंह रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा हर्ष तथा सद्भावना का त्यौहार लोहड़ी बहुत ही श्रद्धा के साथ कॉलोनी के सेंट्रल पार्क में मनाया गया। मंच का संचालन करते हुए प्रोफेसर नवीन बिलंदी ने आए हुए सभी अतिथियों का मंच से स्वागत किया । सुंदरी मुंदरी होए ,हो तेरा कौन बेचारा, दूल्हा भट्टी वाला के पारंपरिक गीत के साथ लोहड़ी पर्व की शुरुआत हो गई है। कॉलोनी के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा लोहड़ी की अग्नि प्रज्वलित की। पॉपकॉर्न, मूंगफली और रेवड़ी वितरित गई। सुनील दत्त व रचना दत्त जी ने सभी आए हुए बच्चों के मनोरंजन के लिए कल्चरल एक्टिविटीज व गेम्स खिलाई । सभी कॉलोनी निवासी ने डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए लोहड़ी पर्व को मनाया। इस दौरान, सभी लोग एक दूसरे को गले लगाकर लोहड़ी के पर्व की शुभकामनाएं दी।
मुख्य मेहमान विधायक सेंट्रल श्री रमन अरोड़ा जी व वार्ड नंबर 22 के काउंसलर श्री लव रोबिन जी, महेश मखीजा जी ने सभी कॉलोनी वासियों को लोहड़ी के शुभ अवसर बधाई दी। रमन जी ने सेंट्रल पार्क के विकास के लिए 10 लख रुपए की सहायता राशि घोषणा की । जिससे सेंट्रल पार्क में बच्चों के लिए झूले व जिम आदि की व्यवस्था होगी। उन्होंने विश्वास दिलवाया है कि कॉलोनी का हर एक काम पहेल के आधार पर करवाया जाएगा । सड़के, रोड गली, स्ट्रीट लाइट, वाटर सीवरेज के काम जल्द ही करवा देंगे।
महाराजा रणजीत सिंह रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान दीपक हंस, कैशियर विनोद तलवार, सुनील दत्त जी ने विधायक रमन अरोड़ा जी, काउंसलर लव रोबिन जी व कार्यक्रम में उपस्थित सभी कॉलोनी निवासियों के सहयोग के लिए सबका धन्यवाद किया। महासचिव हेमंत थापर ने कहा की त्योहार हमारे जीवन में शांति, आध्यात्मिकता और उच्च मूल्यों को बढ़ावा देते हैं।
सुनील दत्त, दीपक हंस, हेमंत थापर, डॉ वरुण चड्ढा, वसीम खान, इमरान खान, विनोद तलवार, सोनू वीरजी, करतार चंद, शमी, जितेंद्र शर्मा, नरेश, किशन लाल, सुभाष चंद वर्मा, गुरप्रीत सिंह ,राकेश कक्कड़, गौरव बासन, सन्नी, हर्ष लखनपाल, अमित पांडे, मलकीत सिंह, परमजीत गुप्ता, मनप्रीत, कुलदीप राय , राजीव छाबा, राजीव रंजन, धर्मपाल, गिरीश गोयल, बलविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, रोशन लाल, जगजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, राजेश, रोशन लाल, CA सुमित अरोड़ा, मनविंदर, मुन्नालाल