
मुंबई,। महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता अनिल परब पर ईडी ने आज बड़ी कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय ने परब के पुणे और मुंबई में सात ठिकानों पर छापेमारी की है। शिवसेना तेना के खिलाफ करोड़ों की रिश्वत लेने का आरोप है जिसके चलते इडी ने यह कार्रवाई की है। ईडी ने उनपर मनी लान्ड्रिंग का मामला भी दर्ज किया हुआ है जिसके तहत उनके सात ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है। एजेंसी का मानना है कि उन्हें यहां से कई अहम सबूत मिल सकते हैं।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की यह कार्रवाई परब द्वारा जमीन की खरीद फरोत के लिए 1 करोड़ की रिश्वत लेने के आरोप में की गई है। परब पर इसको लेकर एक केस भी दर्ज है जिसे 2019 में पंजीकृत किया गया था। आरोप है कि जमीन को मुंबई के एक केबल आपरेटर सदानंद कदम को 2020 में 1.10 करोड़ रुपये में बेच दिया गया था।