मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की केंद्रीय नेतृत्व की स्थानीय इकाई के नेताओं के साथ बैठक हुई।मिली जानकारी के अनुसार बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, देवेंद्र फडणवीस, चंद्रशेखर बावनकुले और चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव शामिल हुए। सूत्रों की मानें तो पहली बैठक में पार्टी ने 100 सीटों पर नाम तय कर लिए हैं। ये 100 सीटें वे हैं जहां पर पार्टी ने पिछली बार जीत दर्ज की थी। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 16 अक्टूबर को होगी, जिसमें महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव को लेकर पहली सूची जारी की जाएगी।
बीजेपी मौजूदा विधायकों के साथ ही इस लिस्ट में कुछ हारी हुई सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर सकती है। लगभग 4 घंटे तक चली बैठक में सभी 288 सीटों को लेकर प्रजेंटेशन राज्य इकाई के नेताओं द्वारा दिया गया। हालांकि चर्चा केवल उन्हीं सीटों पर हुई, जिस पर पार्टी चुनाव लड़ रही है। बता दें कि बीजेपी ने 2019 का चुनाव 164 सीटों पर लड़ा था, ऐसे में इस बार पार्टी 170 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।
बैठक में सहयोगी दलों के साथ मिलकर एंटी इनकंबेंसी से निपटने को लेकर चर्चा की गई। लोकसभा चुनाव की गलतियां पार्टी विधानसभा चुनाव में न दोहराएं, इसको लेकर मंथन किया गया। सूत्रों की मानें तो पार्टी विदर्भ, मुंबई और उत्तर महाराष्ट्र की अधिकांश सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जबकि शिवसेना कोंकण और उत्तर महाराष्ट्र की सीटों पर और एनसीपी पश्चिमी महाराष्ट्र और मराठवाड़ा की सीटों पर चुनाव लड़ेगी। महायुति में सीट बंटवारे पर भी सहमति बन गई है। कुछ सीटों की अदला-बदली तीनों ही पार्टियां आपस में कर सकती है।
बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में सहयेागी दलों के बीच आपसी समन्यवय बनाए रखने को लेकर भी बैठक हुई। बैठक में इसकी भी चर्चा हुई कि जिन सांसदों के टिकट लोकसभा चुनाव में कटे थे या जो उम्मीदवार लोकसभा चुनाव में हार गए थे उन्हें टिकट नहीं दिया जाएगा। पार्टी जिताऊ उम्मीदवार और सामाजिक समीकरणों को ध्यान में रखकर ही उम्मीदवारों का ऐलान करेगी। चर्चा है कि अजित पवार और एकनाथ शिंदे भी जल्द ही दिल्ली आकर जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मिल सकते हैं। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद सीट बंटवारे को लेकर आखिरी एलान हो सकता है।