मोहाली : आज कच्चे अध्यिापकों ने अपनी मांगों के स्मर्थन में भारी रेष पर्दशन किया। वह उनकों नौकरी पर पक्के करने या तब तक तनखाह बढ़ाए जाने की मांग कर रहे है। जिस दौरान 5 अध्यिापक 5 मंजिला इमारत की छत परचड़ गए उनके हाथों में पैट्रोल की वोतलें थी। इन्होनें ने मांगे ना माने जाने पर खुद पर प्रौटोल छिडक़ कर आग लगाने की धमकी दी। शिक्षा बोर्ड के दफ्तर के बाहर भारी संख्या में अध्यिापक थे। भारी पुलिस फोर्स भी वहां पर मौजूद थी। इस दौरान पुलिस और अध्यिापकों के बीच धक्का मुक्की भी हुई। इस दौरान उस समय वहां हडक़ंप च गया जब एक अध्यिापक ने वहां पर पर्दशन के दौरान जहर निगल लिया। जिससे उक्त अध्यिापिका की हालत बिगड़ गई। उसको तुरन्त एंबूलेंस में अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि उक्त अध्यिापका ने सलफास निगली है। शिक्षा मंत्री की तरफ से अध्यिापकों को बातचीत करने की आफर की गई जिसे अध्यिापकों ने ठुकरा दिया।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।