जालंधर: डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन की तरफ से रायजादा हंसराज स्टेडियम में आयोजित की जा रही इंडियन ऑयल जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन रविवार को हो गया। इस बारे में डीबीए सचिव एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रितिन खन्ना ने बताया कि चैंपियनशिप में 35 प्रतिस्पर्धाओं में 600 खिलाड़ियों ने भाग लिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल एवं इंडियन ऑयल के जालंधर डिवीजऩ हेड राजन बेरी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। डीबीए के 50 साल के इतिहास में पहली बार विजेताओं को 5 लाख के आकर्षक और नकद पुरस्कार दिए गए। चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के नतीजे इस प्रकार रहे :-
महिलाओं के एकल वर्ग में समृद्धि भारद्वाज प्रथम, जसमीन मल्ही द्वितीय, सिमरन गिल्होत्रा व रितिका शर्मा तृतीय रहीं। पुरुष एकल का खिताब माधव कनौजिया ने जीता। दिव्यम सचदेवा द्वितीय, अनीश भारद्वाज व आशु कुमार तृतीय रहे। मिश्रित युगल वर्ग में मनमोहित संधू व मान्या रल्हण प्रथम, आशु कुमार व समृद्धि चोपड़ा द्वितीय, रिशांत सिद्धू व सिमरन गिल्होत्रा और रूबल शर्मा व उन्नति की जोड़ी तृतीय रहीं।
लड़कियों के एकल (अंडर 19) में समृद्धि भारद्वाज प्रथम, सिमरन गिल्होत्रा दूसरे और सानिया व अक्षिता शर्मा तृतीय रहीं। लड़कियों के युगल वर्ग (अंडर 19) में मान्या रल्हन व सान्वी रल्हन की जोड़ी प्रथम, सानिया व सिमरन गिल्होत्रा द्वितीय, गुरलीन मरवाहा व मौरीन जैन और अक्षिता शर्मा व लवलीन शर्मा की जोड़ी तृतीय रहीं।
लड़कियों के युगल वर्ग (अंडर 17) में मान्या रत्ती व सान्या की जोड़ी प्रथम, जान्या कोछड़ व तनिकक्षा चौहान दूसरे, प्रगति गोयल व सान्वी रल्हण और अक्षिता शर्मा व लवलीन शर्मा की जोड़ी तृतीय स्थान पर रही। लडक़ों के युगल वर्ग (अंडर 17) में आदिल गोयल व वंश बत्रा प्रथम, गीतांश शर्मा व प्रथमनूर सिंह दूसरे, प्रीतम आदित सिंह व तोशिन अग्रवाल और अच्युत शर्मा व शिवांश पुरी की जोडिय़ां तीसरे स्थान पर रहीं। लड़कियों के एकल वर्ग (अंडर 17) में इनायत गुलाटी प्रथम, सिमरनप्रीत कौर सेकेंड, लवलीन शर्मा व सानिया तृतीय रहीं। लडक़ों के एकल वर्ग (अंडर 17) में वीरेन सेठ प्रथम, दानिश भनोट दूसरे, समर्थ भारद्वाज व गीतांश शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। लड़कियों के एकल वर्ग (अंडर 15) इनायत गुलाटी प्रथम, सान्वी रल्हण दूसरे, शिवाली शर्मा और मान्या रत्ती तृतीय स्थान पर रहीं। लडक़ों के एकल वर्ग (अंडर 15) में वीरेन सेठ प्रथम, जोरावर सिंह द्वितीय, अयान जैन और मंथन डोगरा तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों के युगल वर्ग (अंडर 13) में मनसीरत कौर व सुरवीन कौर की जोड़ी प्रथम, मायरा व मयराह चोपड़ा द्वितीय, अनाया गुप्ता व साइना गर्ग और हरगुन कौर व नवरीत कौर की जोड़ी तृतीय रहीं। लडक़ों के युगल वर्ग (अंडर 13) में इशान शर्मा व जोरावर सिंह लुबाणा की जोड़ी प्रथम, दीपांश कुंद्रा व वियान जैन सेकेंड, मौलिक विग व वरिनयम शर्मा और इशान सचदेवा व रिवान सहगल की जोडिय़ां तृतीय रहीं। लड़कियों के एकल वर्ग (अंडर 13) में इनायत गुलाटी प्रथम, मनसीरत कौर द्वितीय, सुरवीन कौर व इनाज जैन तृतीय रहीं। लडक़ों के एकल वर्ग (अंडर 13) में दीपांश कुंद्रा प्रथम, जोरावर सिंह लुबाणा द्वितीय, अंश शर्मा व इशान शर्मा तृतीय रहे। लड़कियों के युगल वर्ग (अडंर 11) आइना चोपड़ा व वरण्या सोनी की जोड़ी प्रथम, हरगुन कौर व तान्वी बंसल द्वितीय, अदिति व वेदिका रानी और देविना पुरी व पविका शर्मा की जोड़ी तृतीय रही। लडक़ों के युगल वर्ग (अंडर 11) हितार्थ भारद्वाज व जपमनजोत सिंह धामी प्रथम, अर्यांश शिवकर व उज्जवल भारती द्वितीय, अगमजोत सिंह व वंश शर्मा और अयान अरोड़ा व शिवेन पुरी की जोड़ी तृतीय रहीं। लड़कियों के एकल वर्ग (अंडर 11) हरगुन कौर प्रथम, वरण्या सोनी द्वितीय, निमरत कौर मान और आइना चोपड़ा तृतीय रहीं। लडक़ों के एकल वर्ग (अंडर 11) में अगमजोत सिंह प्रथम, जपमनजोत सिंह धामी द्वितीय, वंश शर्मा और हितार्थ भारद्वाज तृतीय रहे।
इस अवसर पर अंतरिम कमेटी के चेयरमैन डॉ.जय इन्दर सिंह,कोषाध्यक्ष पलविंदर जुनेजा, राकेश खन्ना,मुकुल वर्मा,अमन मित्तल,रवनीत तखर, कुसुम केपी,नरेश बुद्धिया और धीरज शर्मा उपस्थित थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।