
दिल्ली: दक्षिण दिल्ली की एक सड़क पर कुछ महीने पहले हुआ कुत्तों का हमला अब कानूनी लड़ाई में बदल गया है। इस घटना में घायल हुई महिला ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए 20 लाख रुपए का मुआवजा मांगा है। उनका कहना है कि इस हमले ने न सिर्फ उनके शरीर को जख्मी किया, बल्कि मानसिक और आर्थिक रूप से भी तोड़ दिया। 7 मार्च को मालवीय नगर के खिड़की विलेज रोड के पास महिला प्रियंका राय अपने पति के साथ मोटरसाइकिल पर जा रही थीं। तभी सड़क पर घूम रहे कई आवारा कुत्तों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। एक कुत्ते ने उनके पैरों को बुरी तरह काट लिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।प्रियंका राय, जो एक बैंक में सहायक शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं, ने अपनी याचिका में बताया कि हमले के बाद उनके शरीर पर 42 दांतों के निशान बने और 12 सेंटीमीटर लंबे घाव हुए। उन्होंने कहा कि इन घावों और मानसिक पीड़ा के आधार पर उन्हें 20 लाख रुपये का मुआवजा मिलना चाहिए।