जालंधर 27 नवंबर (नितिन कौड़ा ) :

विधायक रमन अरोड़ा ने मां अन्नपूर्णा मंदिर में विशेष तौर पर शिरकत कर माँ तुलसी से आशीर्वाद लिया।

इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने सभी श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए कहा कि मां अन्नपूर्णा का वास घर की रसोई में माना जाता है। मां अन्नपूर्णा की कृपा से ही सृष्टि का भरण पोषण होता है।

उन्होंने कहा कि मां भगवती का वह स्वरूप जिससे संसार को भरण पोषण और अन्न वस्त्र मिल रहा है, वे अन्नपूर्णा स्वरूप हैं. माना जाता है कि दुनिया में समस्त प्राणियों को भोजन मां अन्नपूर्णा की कृपा से ही मिल रहा है।

विधायक रमन अरोड़ा ने मंदिर प्रांगण में मां अन्नपूर्णा से आशीर्वाद लेने के उपरांत लंगर भी भक्तों में बांटा।

इस दौरान मंदिर कमेटी की ओर से विधायक रमन अरोड़ा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।

इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा के साथ बिट्टू कालड़ा, सुनील भल्ला, डॉ ज्योति, पवन कुमार, सोनी सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।