ग्वालियर।: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में गुरुवार की सुबह 6 साल के बच्चे का अपहरण का मामला सामने आया है। मां बच्चे को स्कूल लेकर जा रही थी, तभी बाइक पर दो बदमाश आए और महिला की आंख में मिर्ची झोंक दी। इसके बाद बच्चे को उठाकर ले गए, घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। यह घटना मुरार थाना क्षेत्र के सीपी कॉलोनी की है बच्चे का नाम शिवाय है। शक्कर कारोबारी राहुल गुप्ता के बेटे का अपहरण हुआ है, बदमाश लाल बाइक पर सवार होकर आए थे। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।