जालंधर:- मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मा पिंड चौक जालंधर में श्री शनिदेव महाराज जी के निमित्त नववर्ष के प्रथम श्रृंखलाबद्ध हवन का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया। मां बगलामुखी धाम के संचालक एवं संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से श्री शनिदेव महाराज के निमित्त हवन यज्ञ जो कि नाथां बगीची जेल रोड़ में हो रहा था इस महामारी के कारण वश अल्पविराम आ गया था अब यह हवन पिछले लगभग 4 महीने से मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले वैदिक रीति अनुसार गौरी गणेश, नवग्रह, षोडशोपचार, कलश, पूजन उपरांत पंडित अविनाश गौतम एवं पंडित पिंटू शर्मा ने मुख्य यजमान सौरभ मल्होत्रा से हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाई । इस सप्ताह शनिदेव महाराज जी के जप उपरांत मां बगलामुखी जी के निमित्त भी माला मंत्र जाप एवं हवन यज्ञ में विशेष रूप आहुतियां डाली गई। हवन-यज्ञ की पूर्णाहुति के उपरांत नवजीत भारद्वाज ने आए हुए भक्तों से अपनी बात कहते हुए कहा कि

श्री शनिदेव महाराज जी की कृपा प्राप्ति के लिए मन की सोच को पवित्र रखे ऐसा करने से आप को मानसिक एवं शारीरिक रूप से भगवत कृपा की प्राप्ति होगी। यदि आप के चंद मिठे बोलो से किसी का रक्त बढ़ाता है तो यह भी रक्त दान है उन्होंने अपनी बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि अगर आप सभी से आगे निकलना चाहते हैं तो हर दिन बीते हुए दिन से बेहतर बनाइए।सुख दुख ज़िंदगी में दो मेहमान हैं आएंगे और चले जाएंगे यदि वो नहीं आएंगे तो हम अनुभव कहां से लाएंगे । हवन-यज्ञ के उपरांत लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर हैरी शंकर शर्मा,सुनील वर्मा, इंस्पेक्टर मुकेश कुमार,रोहित मल्होत्रा, गुलशन शर्मा, अश्विनी शर्मा धूप वाले,स्वर्ण सिंह, विनोद लूथरा, रोहित सिद्धू, जोगिंदर सिंह, गुरबाज सिंह,विनीत, अंकुश,बलजिंदर सिंह,वरूण बाली, सुरेंद्र सिंह, रोहित बहल ,यज्ञदत्त, मुकेश चौधरी, अवतार सिंह,पंकज,राजेश महाजन,बावा खन्ना, एडवोकेट राज कुमार, मोहित बहल,पुनीत डोगरा,संजय,बावा हलचल, बलदेव राज,विनोद खन्ना, सोनू छाबड़ा, सुनील जग्गी, अशोक शर्मा, प्रिंस, ,राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, इकबाल,प्रवीण, बल्लू हंस, बब्लू,सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।