
जालंधर:- मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नज़दीक लमांपिंड चौंक जालंधर में नवदुर्गा जी के पंचम स्वरुप के निमित्त हवन यज्ञ का आयोजन मदिंर परिसर में किया गया।
सर्व प्रथम ब्राह्मणो द्वारा मुख्य यजमान अजीत कुमार एवं सरोज बाला से विधिवत वैदिक रिती अनुसार पंचोपचार पूजन, षोडशोपचार पूजन,नवग्रह पूजन उपरांत सपरिवार हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई गई।
मां बगलामुखी जी के प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज ने माता नवदुर्गा जी के पंचम स्वरूप मां स्कंदमाता जी के विषय में आए हुए सभी भक्तजनों को बताया कि कार्तिकेय का दूसरा नाम स्कंद है इस लिए इसलिए उनका नाम स्कंदमाता पड़ा ।
मां स्कंदमाता का प्रारूप भक्तों को अभय दान प्राप्त करवाता है और बच्चों को लंबी आयु और का शुभाशीष देता है ।देवी को माहेश्वरी, गौरी,पार्वती आदि नामों से भी जाना जाता है।
अपनी बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि मां स्कंदमाता सभी प्रकार की आदि व्याधियों का नाश करती हैं और बच्चों पर विशेष कृपा करती है।
हवन यज्ञ के उपरांत मां की आरती एवं लंगर भंडारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर श्वेता भारद्वाज, राकेश प्रभाकर,पूनम प्रभाकर ,विवेक अग्रवाल,अमरेंद्र कुमार शर्मा,समीर कपूर,मोनिका कपूर,नरेश, सुभाष डोगरा, गुरमतपरित सिंह कालरा,उदय , नरेंद्र ,रोहित भाटिया,राकेश शर्मा,नवीन , प्रदीप, सुधीर, सुमीत,डॉ गुप्ता,संजीव शर्मा,मुकेश,अमनदीप शर्मा, गुरप्रीत कौर,दीलीप, लवली, परविन शर्मा,लक्की,जगदीश, नवीन कुमार, निर्मल,अनिल,सागर, दीपक कुमार, नरेंद्र, सौरभ,दीपक कुमार, नरेश,दिक्षित, अनिल, भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।