अमृतसर : माता चिंतपूर्णी के दर्शन कर लौट रहे 2 युवकों के साथ बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है। दरअसल, सब डिवीजन बाबा बकाला साहिब के गांव खलचियां-मुच्छल के नजदीक कार सवार 2 युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर घायल है।अमृतसर के 3 युवक रविवार सुबह करीब 10-11 बजे माता चिंतपूर्णी के दर्शन कर अपनी कार में वापिस लौट रहे थे कि खलचियां और मुच्छल के बीच सड़क पर उनकी कार का स्टेयरिंग बेकाबू हो गया, जिससे कार डिवाइडर से टकरा गई जिसमें सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उनमें राम वडेरा पुत्र रंजीत वडेरा निवासी वरिंदर गार्डन, फतेहगढ़ चूड़िया रोड, अमृतसर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे युवक मनीष लोहिया पुत्र प्रवीण लोहिया की अस्पताल जाते समय मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर सतपाल सिंह ए.एस.आई. थाना खलचिया सहित पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।