जालंधर: ऐसोशिऐशन आफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल जिला126-ऐन के गवर्नर ऐली पवनजीत सिंह वालिया की अध्यक्षता में एक स्थानीय होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया , जिसमें नेशनल, इंटरनेशनल अखबारों के प्रेस जनरललिस्ट , जिला126-ऐन की टीम व पास्ट गवर्नरस शामिल हुए।ऐली पवनजीत सिंह वालिया ने सभी आऐ हूए प्रेस सदस्यगण व ऐली सदस्यों का स्वागत किया । जिला कैबिनेट सचिव कलविंदर फुल्ल ने पवनजीत सिंह वालिया कीअगुवाई में इस वर्ष के किए हुए सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मेडिकल कैंप, फूड फार हंगर, पर्यावरण संरक्षण, जरूरतमंद पेशेंट को आर्थिक मदद, पढ़ने वाले होनहार छात्रों को आर्थिक मदद, आंखों के ऑपरेशन और मानवता की सेवा के प्रोजेक्ट लगातार करते आ रहे हैं,आने वाले समय में जो प्रोजेक्ट करने हैं उनके वारे में भी विस्तार से बताया। प्रेस वालों ने बताया कि अलायंस क्लब इंटरनेशनल जिला126-ऐन के सेवा कार्यों का स्तर दूसरे क्लबों से बहुत ही बेहतरीन और सराहनीय है।
उप गवर्नर प्रथम संदीप कुमार ने सभी प्रेस वालों व ऐली सदस्यगण का धन्यवाद किया।मंच का संचालन जिला सचिव कुलविंदर फुल्ल ने बाखूबी निभाया। इस अवसर पर पंजाब केसरी,जगबानी, दैनिक जागरण, दैनिक सवेरा, दैनिक भास्कर, जीवनजोत सवेरा,पंजाब रफ्लैक्शन, उदय दर्पण व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पवनजीत सिंह वालिया , उप गवर्नर
1 संदीप कुमार, उप गवर्नर 2 एन के महेंद्रू, चार्टर गवर्नर जीएस जज,पास्ट गवर्नर एम पी सिंह बिनाका,डी सी ऐस कुलविंदर फुल्ल, डी सी टी हरमनदीप सिंह सहगल, डिस्ट्रिक्ट पीआरओ मीडिया राजीव सूद, डिस्ट्रिक्ट पीआरओ ई मिडिया जगन नाथ सैनी

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।