जालंधर 16 मई इस समय जालंधर के सोढल क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कुछ नशेड़ी युवकों द्वारा गाड़ी पर ताबड़तोड़ 10 फायर करने की सूचना से पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई है घटना की सूचना मिलते ही थाना आठ की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है बताया जा रहा है कि महानगर के प्रसिद्ध सोढल मंदिर के पिछले गेट वाले मोहल्ले में थोड़ी देर पहले ताबड़तोड़ गोलियां चलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस मोहल्ले के लोग कुछ दिनों से नशेड़ी लड़कों से परेशान चल रहे थे। गत रात्रि कर्फ्यू के बावजूद नशेड़ी युवक मोहल्ले में गाली गलौच कर रहे थे। जिससे तंग आकर एक मोहल्ला निवासी ने उन्हें वहां से जाने को कहां। जिसके पश्चात उनकी आपस में भिड़ंत हो गई। जिसका बदला लेने केलिए आज कुछ युवक मोहल्ले में आए और रात्रि जिस मोहल्ला निवासी से भिड़ंत हुई थी उसके घर पर गोलियां चला दी। इतने में घर की छत पर खड़े होकर मोहल्ला निवासी ने भी गोलियां चलाई। इस घटना में कुछ गोलियां मोहल्ले में खड़ी अटीका गाड़ी नंः पीबी 08 सीजेड 5152 में जा लगी। पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जांच कर रही है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।