
आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के मारेड्डुमिल्ली इलाके में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। राज्य के इंटेलिजेंस एडीजी महेश चंद्र लड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुष्टि करते हुए बताया कि इस ऑपरेशन में सात नक्सली मारे गए हैं जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल है एडीजी लड्डा के अनुसार मारे गए नक्सलियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है लेकिन शुरूआती पहचान में एक प्रमुख नक्सली की पुष्टि हुई है। यह नक्सली श्रीकाकुलम का रहने वाला था और आंध्र-ओडिशा बॉर्डर में एरिया कमेटी मेंबर के तौर पर काम करता था। पुलिस के मुताबिक शंकर नक्सल संगठन में तकनीकी मामलों का विशेषज्ञ माना जाता था। उसे हथियार निर्माण, कम्युनिकेशन सिस्टम और तकनीकी नेटवर्क संचालित करने में महारत हासिल थी। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि शंकर का मारा जाना AOB जोन में नक्सलियों की तकनीकी क्षमताओं के लिए एक बड़ा झटका है।