नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग-14 के 27वें मुकाबले में मुंबई इंडियंसने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया. मुंबई की जीत के हीरो विस्फोटक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड रहे. उन्होंने 34 गेंदों पर नाबाद 87 रनों की पारी खेली. पोलार्ड ने 8 छक्के और 6 चौके जड़े. इस जोरदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.

पोलार्ड ने महज 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. आईपीएल के इस सीजन की ये सबसे तेज फिफ्टी है. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के पृथ्वी शॉ को पीछे छोड़ा. शॉ ने गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 18 गेंदों में अर्धशतक बनाया था. ओवरऑल आईपीएल में सबसे कम गेंदों में अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम दर्ज है. उन्होंने 2018 के सीजन में 14 गेंदों में अर्धशतक बनाया था. पंजाब किंग्स के केएल राहुल ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ ये कारनामा किया था.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।