मुंबई :मुंबई साइबर पुलिस स्टेशन ईमेल अकाउंट हैंकिंग के मामले की शुरुआती जांच में पाया गया है कि अकाउंट से एक हजार से ज्यादा सरकारी विभागों और निजी व्यक्तियों को फर्जी इंटेलिजेंस रिपोर्ट का फिशिंग मेल भेजा गया है। महाराष्ट्र साइबर पुलिस की शुरुआती जांच में संकेत मिला है कि हैकरों का इरादा गोपनीय जानकारी चुराने का था। हालांकि, राज्य साइबर पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए ईमेल प्राप्तकर्ता से संपर्क करके उन्हें अपना पासवर्ड बदलने के लिए कहकर इस बड़े हमले के प्रभाव को रोक दिया है।
हैकरों की ओर से जो ईमेल भेजे गए थे उसके सब्जेक्ट में ‘मुंबई में जेके हमलों के पीछे आतंकवादियों को मार गिराया गया’ लिखा गया था। इसके साथ-साथ ‘इंटेलिजेंस रिपोर्ट’ के नाम का एक पीडीएफ भी अटैच किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीडीएफ पर क्लिक करने पर वो यूजर्स को सीधे एक नई वेबसाइट पर ले जाता और वहां उनके ईमेल अकाउंट से छेड़छाड़ कर सकते थे। यहीं नहीं, यूजर्स को पहले से मिले ईमेल को पढ़ भी सकते थे और खुफिया जानकारी हासिल कर सकते थे। ईमेल पूर्वी क्षेत्र के साइबर पुलिस थाने की ईमेल आईडी से भेजा गया था