चंडीगढ़ : पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा दिए गए स्मृति चिन्ह के तौर पर दी गई ट्रॉफियों से जुड़ा एक अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल सीएम आवास के पास सफाई के दौरान कूड़े के ढेर में स्मृति चिन्ह और ट्रॉफियां पाईं गई हैं। इनमें से अधिकतम जो राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा को भेंट की गईं थी। ये ट्राफियां और मोमेंटो विभिन्न जिलों में अलग-अलग स्वास्थ्य विभागों द्वारा दी गई हैं। इन जगहों पर मोहिंद्रा मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे। इनमें से दो ट्रॉफी उनके पुत्र मोहित मोहिंद्रा को भी दी गई थीं।
गौरतलब है कि रविवार की दोपहर कुछ छात्र स्वच्छता अभियान चला रहे थे। इस दौरान वो सेक्टर दो के सीएम आवास के सामने स्थित मैदान पर पहुंचे। कूड़े के ढेर में पड़ी लगभग 25 ट्रॉफियों को देखकर छात्र चौंक गए। कॉलेज छात्र अशीष गुप्ता ने जो इस अभियान का नेतृत्व कर रहे थे उन्होंने बताया कि यह देखकर काफी बुरा लगा कि सम्मानों की कद्र नहीं है।
इससे युवाओं पर भी बुरा असर पड़ेगा। इस वाकये से साफ पता चलता हैं कि ये लोग हमारे द्वारा दिए गए सम्मान का आदर नहीं करते हैं। अशीष ने यह भी बताया कि कुछ ट्रॉफियों पर किसी का भी नाम नहीं था।छात्रों ने इन स्मृति चिन्हों और ट्रॉफियों के प्रति सम्मान जताते हुए इन्हें कूड़े से अलग कर दिया।
मंत्री मोहिंद्रा पर जब इस मसले पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह पिछले एक महीने से अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी बाईपास सर्जरी हुई है। उन्होंने कहा कि उनके इस मामले के बारे में कोई जानकरी नहीं। अपने आधिकारी स्टाफ को भेजकर इस मामले के बारे में जानकारी लेंगे