चंडीगढ़ : पंजाब के उप चुनाव में विजयी हुई कांग्रेस के तीनों विधायकों ने आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष राणा केपी सिंह ने सभी तीनों विधायकों को शपथ दिलवाई। उप चुनाव में कांग्रेस के तीन विधायक चुने गए हैं। नवनिर्वाचित विधायक जलालाबाद के विधायक रविंदर आवला, मुकेरियां की विधायक इंदु बाला, फगवाड़ा के विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।