जालंधर:  राज्य के सरकारी खजाने से 60 लाख की ग्रांट डकारना कांग्रेस के विधायक अवतार सिंह जूनियर बावा हैनरी के करीबी कांग्रेसी पार्षद सुशील कालिया विक्की समेत पार्षद शारदा के परिवार को महंगे पड़ गए हैं। सरकारी ग्रांट की ठगी करने के दोषी पाए जाने के आपराधिक साजिश के केस में नामजद किए जाने के बाद फ़रार चल रहे पार्षद विक्की कालिया और शारदा के पारिवारिक सदस्यों को सेशन कोर्ट ने जमानत देने से इंकार कर दिया है।

कोर्ट ने बेल रिजेक्ट करते हुए कहा है कि आरोप तथ्यों पर आधारित है और इसके लिए सभी को गिरफ्तार करके पूछताछ करना बहुत ही जरूरी है। बहरहाल, कोर्ट के ताजा फैसले के बाद पार्षद विक्की कालिया के साथ उनके पिता राम पाल कालिया, माता रमेश रानी, पुत्र अंशुमन कालिया, भतीजे अनमोल कालिया, दामाद प्रिंस शारदा, चाचा के बेटे राज कुमार कालिया, राजदार लक्ष्य शर्मा, मोहल्लेदार M.R दिवाँश शर्मा तथा स्कूटर मैकेनिक जीवन कुमार के लिए जेल के द्वार खुल गए है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।