चंडीगढ़ :: पूरे देश में कोरोना ने सभी कुछ हिला कर रख दिया है। पंजाब में कोरोना बेकाबू हो रहा है। पंजाब में आज शाम 6.00 बजे से वीकएंड लाकडाऊन शुरु हो रहा है, जो कि सोमवार सुबह 5.00 बजे तक जारी रहेगा। पंजाब में नाइट कफ्र्यू पहले ही चल रहा है। सेहत विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। कोरोना के ताजा हालात को लेकर आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोविड के बढ़ते केसां के बारे में डा. के. के. तलवाड़ कमेटी के साथ कोविड रिव्यू मीटिंग की। मीटिंग के दौरान कोरोना पर काबू पाने के उपायों के बारे में विचार विमर्श किया। इस मीटिंग में कोरोना की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की गई। मीटिंग में कई अहम फैैसले किए गए। कोरोना के बढ़ते केसों पर किस तरह से रोक लगाई जाए इस बारे में विचार विमर्श किया गया। यह मीटिंग बाद दोपहर 3.00 से 5.00 बजे तक चली। जिसके बाद कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि लाकडाऊन समस्या का हल नहीं है। उन्होनें कहा कि पंजाब में संपूर्ण लाकडाऊन नही लगेगा। उन्होनें कहा कि लाकडाऊन से दूसरे राज्यों के मजदूर वापिस चले जाते हैं। उन्होनें कहा जिस क्षेत्र से ज्यादा केस सामने आएं वहां पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना कर वहां पर टैस्टिंग की जाएगी। CM ने कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मीटिंग में बाहरी राज्यों से उपचार के लिए पंजाब के अस्पतालों में आ रहे मरीजों के बारे में चर्चा हुई। सीएम ने कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले मरीजों को रोका नहीं जा सकता है। उन्होनें यह भी कहा कि हमारे पास आक्सीजन की कमी नहीं है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।