
मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज, जालंधर के मेकैनिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों ने हाल ही में हिंदुस्तान हाइड्रोलिक्स लिमिटेड का शैक्षणिक दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य छात्रों को किताबों से हटकर असली मशीनों और औद्योगिक प्रक्रियाओं को देखना और समझना था।
यह दौरा श्री अमित शर्मा और श्री सुशांत शर्मा (प्राध्यापक) की देखरेख में पूरा हुआ। छात्रों ने फैक्ट्री में मशीनों के निर्माण, हाइड्रोलिक सिस्टम, CNC मशीनों और उत्पादन की प्रक्रिया को नज़दीक से देखा और सीखा।
छात्रों ने इस यात्रा को बहुत ही लाभदायक बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के दौरे से उन्हें अपनी पढ़ाई को बेहतर समझने में मदद मिलती है और वे भविष्य में अच्छे इंजीनियर बन सकते हैं।
इस दौरे को सफल बनाने में विभागाध्यक्ष श्रीमती ऋचा अरोड़ा, लेक्चरर श्री प्रभु दयाल और श्री रोहित कुमार का विशेष योगदान रहा। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जगरूप सिंह ने भी इस दौरे को प्रोत्साहन दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के औद्योगिक दौरे छात्रों को व्यावहारिक अनुभव देने के लिए बहुत जरूरी हैं और मेहर चंद पॉलिटेक्निक इस दिशा में हमेशा आगे रहता है।